कल होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस और उसके भविष्य को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा देना चाहिए। ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब ढूढ़ने के लिए कल शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक होगी। चर्चा है कि इस बैठक में राहुल अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। इस्तीफे पर CWC को अंतिम फैसला लेना होगा।
बेहद खराब रहा कांग्रेस का प्रदर्शन
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के प्रदर्शन में कोई खास सुधार नहीं हुआ। पार्टी महज 52 सीटों पर सिमट कर रह गई, जोकि 2014 में 45 सीटों के उसके सबसे खराब प्रदर्शन से मात्र 7 सीटें अधिक हैं। उसके वोट प्रतिशत में भी नाममात्र सुधार हुआ और यह 19.3 प्रतिशत से बढ़कर 19.6 प्रतिशत हो गया। उसे 2014 के मुकाबले मात्र 1.17 करोड़ अधिक वोट प्राप्त हुए।
19 राज्यों में पार्टी का सूपड़ा साफ
पार्टी का प्रदर्शन कितना खराब रहा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहां उसने पिछले ही साल सरकार बनाई थी, वहां भी पार्टी का लगभग सूपड़ा साफ हो गया। राहुल गांधी खुद अपने गढ़ अमेठी से हार गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनके तमाम बड़े सिपहसालार भी हार गए।
गुरुवार को भी आई थी इस्तीफे से संबंधित खबर
ऐसी अप्रत्याशित हार का ही असर है कि राहुल के इस्तीफे को लेकर बातें की जा रही हैं। गुरुवार को यह खबर भी सामने आई थी कि उन्होंने UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया। हालांकि बाद में कांग्रेस ने इन अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि ऐसी किसी भी संभावना पर CWC में फैसला लिया जाएगा। यह बैठक शनिवार सुबह 11 बजे होगी।
बैठक में सोनिया, मनमोहन रहेंगे मौजूद
बैठक में सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे, जो पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान राहुल इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि इसके स्वीकार होने की संभावना कम है।