Page Loader
बिहार के दरभंगा में दलित छात्रों से मिलने जा रहे थे राहुल गांधी, रोका गया
राहुल गांधी को बिहार में छात्रों को संबोधित करने से रोका गया

बिहार के दरभंगा में दलित छात्रों से मिलने जा रहे थे राहुल गांधी, रोका गया

लेखन गजेंद्र
May 15, 2025
01:01 pm

क्या है खबर?

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दरभंगा में दलित छात्रों से मिलने जा रहे थे, तभी उन्हें रोक दिया गया। राहुल अंबेडकर कल्याण छात्रावास में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करने वाले थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। पुलिस ने मुख्य गेट बंद कर दिया। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। हालांकि, वह पैदल ही कार्यक्रम में पहुंचे।

अनुमति

जिला कल्याण अधिकारी ने नहीं दी अनुमति

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद सादाब अख्तर ने दरभंगा के जिला कल्याण अधिकारी को पत्र लिखकर मोगलपुर स्थित डॉ अंबेडकर कल्याण छात्रावास में राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी। इसके जवाब में अधिकारी का पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने किसी भी प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है। हालांकि, पत्र में अधिकारी की ओर से कार्यक्रम की अनुमति न देने का कोई कारण नहीं बताया गया है।

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी को रोका गया