
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया डरपोक आदमी, दी बहस की चुनौती
क्या है खबर?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला बोल रहे हैं।
गुरुवार को कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन में बोलते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके साथ 5 मिनट बहस करने की चुनौती दी।
राहुल ने कहा, "मोदी जी आपने कहा था कि आपका 56 इंच का सीना है। मैं आपको चैलेंज देता हूं कि आप मुझसे आमने-सामने आकर बहस करिये।"
राहुल इससे पहले भी प्रधानमंत्री को बहस की चुनौती दे चुके हैं।
हमला
'मोदी डरपोक व्यक्ति है'
राहुल ने कहा, "मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वो नरेंद्र मोदी जी को स्टेज पर मुझसे बहस करने दे। वो डरे हुए हैं। वो एक डरपोक व्यक्ति हैं। मैं उन्हें जानता हैं।"
अपने भाषण में राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के चेहरे पर घबराहट और डर दिखता है।
लोकसभा चुनाव के बारे में बोलते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों में भाजपा, नरेंद्र मोदी और संघ को हराने में कामयाब होगी।
बयान
दो विचारधाराओं की लड़ाई है- राहुल
राहुल ने कहा कि यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक विचारधारा तोड़ने का और दूसरी जोड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा, हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री केवल जोड़ने की बात कर सकता है, तोड़ने की नहीं। अगर तोड़ने की बात की तो हटा दिया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
राहुल का प्रधानमंत्री पर निशाना
Congress President Rahul Gandhi at AICC minority department national convention: Hindustan ka pradhanmantri sirf jodne ki baat kar sakta hai, todne ki nahi, todne ki kari toh usko hata diya jayega. 2019 mein Narendra Modi, BJP,aur RSS ko Congress harane ja rahi hai pic.twitter.com/hfvP7z0fgL
— ANI (@ANI) February 7, 2019
नारे
लगे 'चौकीदार चोर है' के नारे
राहुल ने भाषण में कहा कि देश के चौकीदार उनसे गुस्सा है। राहुल ने कहा कि वे कहते हैं कि आपने हमें बदनाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम एक चौकीदार की बात करते हैं जो चोर है।
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कहा कि पहले कहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी की 56 इंच की छाती है, लेकिन आज मोदी की प्रतिष्ठा की धज्जियां उड़ा दी हैं।
उन्होंने भीड़ से 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगवाए।
वादा
'कांग्रेस सत्ता में आई तो हर गरीब को मिलेगी मिनिमम इनकम'
राहुल ने अपने भाषण में 'यूनिवर्सल बेसिक इनकम' योजना की भी बात की। राहुल ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो वह गरीब को मिनिमम इनकम की गारंटी देंगे।
उन्होंने कहा, "अगर नरेंद्र मोदी देश के 15 उद्योगपतियों के खाते में पैसा डाल सकता है तो हम भी हर गरीब के खाते में पैसा डाल सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि इसके तहत देश के हर गरीब के खाते में आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी।