
शिरोमणि अकाली दल सांसद सिमरनजीत सिंह ने कहा- अमृतपाल को पाकिस्तान भाग जाना चाहिए
क्या है खबर?
शिरोमणि अकाली दल (SAD) अमृतसर के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने भगोड़े घोषित खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पाकिस्तान भागने की सलाद दी है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, पंजाब के संगरूर से लोकसभा सांसद मान ने कहा कि अमृतपाल को आत्मसमर्पण न करके रावी नदी पार कर पाकिस्तान भाग जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम 1984 में भी पाकिस्तान गए थे। है न?"
मान ने कहा, अमृतपाल का पाकिस्तान जाना सिख इतिहास द्वारा उचित है क्योंकि उनका जीवन खतरे में है।
बयान
खुफिया जानकारी के मुताबिक, आत्मसमर्पण कर सकता है अमृतपाल सिंह
मान का बयान ऐसे समय आया है जब खुफिया जानकारी मिली है कि अमृतपाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अकाल तख्त, बठिंडा में तख्त दमदम साहिब या रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब में तख्त श्री केशगढ़ साहिब में बैसाखी की पूर्व संध्या से पहले आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
पंजाब पुलिस अमृतपाल को 18 मार्च से तलाश कर रही है। वह कई राज्यों में ठिकाने बदल चुका है।
मान इससे पहले भी वारिस पंजाब दे प्रमुख का समर्थन कर चुके हैं।