Page Loader
केरल विधानसभा में हंगामा, विपक्षी विधायकों को सुरक्षाकर्मियों ने जबरन धरने से उठाया
केरल विधानसभा में हंगामा

केरल विधानसभा में हंगामा, विपक्षी विधायकों को सुरक्षाकर्मियों ने जबरन धरने से उठाया

लेखन नवीन
Mar 15, 2023
05:30 pm

क्या है खबर?

केरल में आज विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय के बाहर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के विधायकों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान अराजक स्थिति पैदा हो गई। इस मौके पर प्रदर्शनकारी विधायकों को सुरक्षाकर्मी जबरन उठाते हुए दिखाई दिये। कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF के विधायक विधानसभा अध्यक्ष एएन शमशीर के कार्यालय के बाहर स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस पेश करने की अनुमति देने से इनकार के बाद विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी नोकझोंक हुई।

मामला

क्या था मामला?

आज केरल विधानसभा अध्यक्ष ने महिला सुरक्षा पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस पेश करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने सदन में नारेबाजी करनी शुरू कर दी और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। UDF विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री के निर्देश पर काम कर रहे हैं।

विपक्ष

लोकतांत्रिक अधिकारों को नकार रहा सदन- नेता विपक्ष

विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा, "विपक्ष के लोकतांत्रिक अधिकारों को सदन में लगातार नकारा जा रहा है। हमने हाल ही में एक नाबालिग लड़की पर हुए क्रूर हमले के मुद्दे को स्थगन प्रस्ताव के रूप में पेश करने की कोशिश की, लेकिन इसके नोटिस को अध्यक्ष ने बिना किसी वैध कारण के खारिज कर दिया।" उन्होंने कहा कि विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई नोकझोंक में चार विपक्षी विधायक घायल हो गए हैं।

आरोप

सवालों से डरे हुए हैं मुख्यमंत्री- सतीशन

नेता विपक्ष सतीशन ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के दबाव में पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सवालों से डरे हुए हैं और मौजूदा सत्र को तेजी से खत्म करना चाहते हैं। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने कोच्चि डंपयार्ड में लगी आग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस पार्षदों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर विधानसभा में चर्चा से भी इनकार कर दिया था।

हमला

सुरक्षाकर्मियों ने विधायकों से की अभद्रता- प्रदर्शनकारी विधायक

विपक्षी विधायकों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने वरिष्ठ विधायक और पूर्व गृह मंत्री थिरुवंचूर राधाकृष्णन को धक्का दिया और चार-पांच महिला सुरक्षाकर्मियों ने विधायक केके रेमा का हाथ मरोड़ा और उन्हें फर्श पर घसीटा गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई नोकझोंक में विधायक केके रेमा, एकेएम अशरफ, टीवी इब्राहिम और सनीश कुमार घायल हो गए हैं।