फिलिस्तीन के बाद प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में टांगा बैग
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में अपने तरह-तरह के बैग से चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। सोमवार को फिलिस्तीन लिखे बैग को टांगकर उन्होंने विवाद को जन्म दिया, तो मंगलवार को बांग्लादेश के समर्थन में बैग को थामकर विरोधियों को चुप करा दिया। प्रियंका बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाईयों के समर्थन में बैग टांगकर संसद पहुंची थीं। उनके साथ विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी बैग टांगकर परिसर में बांग्लादेश मुद्दे पर प्रदर्शन किया।
क्या लिखा था बैग पर?
सोमवार को प्रियंका फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं, जिसमें शांति का प्रतीक कबूतर बना हुआ था। इससे प्रियंका ने फिलिस्तीन में युद्ध रोकने और शांति बनाने का संदेश दिया था। मंगलवार को प्रियंका जिस बैग के साथ दिखीं उसमें लिखा था, "बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों।" बता दें कि प्रियंका ने सोमवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया था।