Page Loader
बिहार: प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, लोकसभा चुनाव में JDU के 5 लोग भी नहीं जीतेंगे
बिहार में प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में JDU के 5 उम्मीदवार भी नहीं जीतेंगे

बिहार: प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, लोकसभा चुनाव में JDU के 5 लोग भी नहीं जीतेंगे

लेखन गजेंद्र
Sep 12, 2023
08:23 pm

क्या है खबर?

बिहार में जन सुराज पदयात्रा निकाल रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जनता दल यूनाइटेड (JDU) का बुरा हाल होगा। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में किशोर बोलते दिख रहे हैं, "INDIA गठबंधन में अगर नीतीश कुमार रहे भी तो उनकी बहुत सीमित भूमिका है। मेरी बात लिख लीजिए, जैसे-जैसे चुनाव समीप आएगा, वैसे-वैसे उनकी भूमिका सीमित होती जाएगी और चुनाव के बाद समाप्त हो जाएगी।"

बयान

किशोर ने बंगाल चुनाव का बताया उदाहरण

प्रशांत किशोर ने अपने दावे के पक्ष में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, "आपने हमारी एक भविष्यवाणी सुनी होगी बंगाल की, जहां मैंने कहा था कि भाजपा को 100 सीट नहीं आएगा। मैं बिहार के नजरिए से भविष्यवाणी कर देता हूं। भले कुछ हो या न हो, लेकिन विश्वास से कह सकता हूं कि अगले लोकसभा चुनाव में JDU के सिंबल (चुनाव चिन्ह) से लड़ने वाले 5 लोग भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए प्रशांत किशोर ने क्या कहा