महाराष्ट्र: प्रकाश अंबेडकर की पार्टी कर रही 26 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) के साथ गठबंधन में शामिल प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) 48 में से 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इंडिया टुडे के मुताबिक, VBA ने MVA के नेताओं के साथ सीट बंटवारे को लेकर अंतिम बैठक की, जो संपन्न हो चुकी है। पार्टी ने अपनी ओर से 26 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। सीट बंटवारे पर जल्द ही MVA के नेता घोषणा करेंगे।
प्रकाश अंबेडकर की पार्टी ने क्या दलील दी है?
VBA के नेता धैर्यवर्धन पुंडकर ने कहा कि पार्टी प्रस्तावित 26 सीटों पर बातचीत को तैयार है। उन्होंने तर्क दिया कि पार्टी बिना किसी गठबंधन के जून-जुलाई से 26 लोकसभा क्षेत्रों में तैयारी कर रही थी। पार्टी ने जालना से मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल और पुणे से अभिजीत वैद्य को MVA उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है। पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 15 और अल्पसंख्यक समुदाय से 3 चेहरे उतारना चाहती है।
उम्मीदवारों से लिया जाएगा लिखित आश्वासन
पुंडकर ने बताया कि गठबंधन में शामिल पार्टी और उम्मीदवारों से चुनाव से पहले और बाद में भाजपा में शामिल न होने को लेकर लिखित आश्वासन देने के लिए कहा गया है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने बताया कि गठबंधन के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह VBA को साथ लाने और सीटों की वास्तविक संख्या पर बातचीत कर रहे हैं।