शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले को पुलिस ने बताया AAP का सदस्य, परिवार का इनकार
पिछले हफ्ते शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कपिल के आम आदमी पार्टी (AAP) का सदस्य होने के दिल्ली पुलिस के दावे के बाद भाजपा ने AAP पर दिल्ली में दंगा कराने की साजिश करने का आरोप लगाया है। वहीं AAP ने पलटवार करते हुए कहा है कि पुलिस गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों पर काम कर रही है और भाजपा की "कठपुतली" है।
1 फरवरी को कपिल ने की थी शाहीन बाग में फायरिंग
1 फरवरी को 25 वर्षीय कपिल गुर्जर ने शाहीग बाग में नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन के स्थल के पास गोली चलाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने हवा में दो से तीन फायर किए थे। पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया और जब पुलिस उसे पकड़कर गाड़ी में बैठाने ले जा रही थी तब उसने "हमारे देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी और किसी की नहीं चलेगी" जैसी बातें कहीं।
क्राइम ब्रांच की टीम ने किया कपिल के AAP का सदस्य होने का दावा
इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने कपिल और उसके पिता के AAP का सदस्य होने का दावा किया। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश देव ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि कपिल ने AAP का सदस्य होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा, "हमारी शुरूआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिलीं हैं जो कपिल और उसके पिता के एक साल पहले AAP में शामिल होने की पुष्टि करती हैं।"
तस्वीरों में अतिशी और संजय सिंह के साथ नजर आ रहा कपिल
मीडिया में लीक हुई इन तस्वीरों में कपिल को अतिशी और संजय सिंह जैसे AAP के वरिष्ठ नेताओं के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा एक तस्वीर में उसके पिता ने भी AAP की टोपी पहनी हुई है। देव ने कहा कि कपिल ने अपने फोन से ये तस्वीरें डिलीट कर दीं थीं और उन्हें तकनीकी टीम की मदद से रिकवर किया गया है। क्राइम ब्रांच ने उसके घर पर छापा मारकर ये फोन बरामद किया था।
जावड़ेकर बोले, AAP दंगा भड़काना चाहती है
दिल्ली पुलिस के इस दावे के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया और भाजपा ने AAP पर तीखे हमले किए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह चुके केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "AAP राजनीतिक लाभ के लिए कुछ भी कर सकती है। ये एक समाज से वोट लेने की राजनीति और दूसके समाज को बदनाम करने की रणनीति है... दिल्ली पुलिस ने AAP की साजिश बेनकाब की है। AAP दंगा भड़काना चाहती है।"
नड्डा ने कहा, केजरीवाल ने देश की सुरक्षा बेची
वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी केजरीवाल पर देश की सुरक्षा के साथ खेलने का आरोप लगाया। AAP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "देश और दिल्ली ने आज AAP का गंदा पक्ष देखा। केजरीवाल और उनके लोगों ने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए देश की सुरक्षा बेच दी। पहले केजरीवाल सेना का अपमान और आतंकियों का समर्थन करते थे, लेकिन आज आतंकी गतिविधियों से जुड़े व्यक्ति से उनका संबंध उजागर हो गया।"
AAP सांसद संजय सिंह ने राजेश देव को बताया "भाजपा प्रवक्ता"
वहीं AAP की तरफ से मोर्चा संभालते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "अमित शाह हर हथकंडा अपना रहे हैं। पुलिस इस चुनाव में दखल दे रही है। इस मामले में DCP राजेश देव को कमल ओढ़ लेना चाहिए। वो भाजपा की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। भाजपा के प्रवक्ता राजेश देव, जो गलती से DCP हैं, इस तरह के बयान दे रहे हैं। हम उन्हें कानूनी नोटिस भेजेंगे और चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।"
किसी के साथ तस्वीर से कुछ साबित नहीं होता- संजय सिंह
आसाराम बापू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राम रहीम के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तस्वीरें दिखाते हुए संजय सिंह ने कहा कि साथ तस्वीर से कुछ साबित नहीं होता और पुलिस के दावे की जांच होनी चाहिए।
कपिल के परिजनों का AAP से जुड़े होने से इनकार
इस बीच कपिल के परिजनों ने AAP का सदस्य होने से इनकार किया है। AAP नेताओं की साथ उनकी तस्वीरों पर कपिल के पिता गजेंद्र सिंह ने कहा, "कोई अगर आपके पास आएगा तो आप उसका सम्मान करेंगे। ऐसा ही हमारे साथ हुआ। आम आदमी पार्टी के नेता आए और हमने उनका सम्मान किया, लेकिन कोई पार्टी जॉइन नहीं की।" उन्होंने कहा कि वो 2012 तक बहुजन समाज पार्टी में सक्रिय थे, लेकिन खराब सेहत के कारण राजनीति छोड़ दी।
कपिल के भाई बोले- गांव में चुनाव प्रचार के दौरान पहनाई गई थी टोपी
वहीं कपिल के भाई सचिन गुर्जर ने कहा कि मीडिया चैनलों में उनके पिता को AAP की जो टोपी पहने दिखाया जा रहा है, वो उन्हें उनके गांव में एक चुनाव प्रचार के दौरान पहनाई गई थी। इसके अलावा कपिल के चाचा फतेह सिंह ने कहा, "मेरे भाई ने 2008 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और वो हार गए। उसके बाद हमारे परिवार में किसी का भी किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध ही नहीं रहा।"