बच्चों संग बच्चे बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माथे पर चिपकाया सिक्का; वीडियो वायरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक नया अंदाज सोशल मीडिया पर नजर आया है, जिसमें वह बच्चों संग बच्चे बनकर उनके साथ खेलते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी वीडियो साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'बच्चों के साथ गुजारे कुछ यादगार पल।' यह वीडियो एक कार्यालय का बताया जा रहा है। इससे पहले मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 3 साल पूरे होने पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन कार्यक्रम में बच्चों से मिले थे।
वीडियो में क्या करते दिख रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी?
वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के सिर आपस में प्यार से लड़ाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह एक सिक्का लेकर अपने माथे पर चिपकाते हैं और उसे सिर पर मारकर गिराते हैं। इसके बाद वह बच्चों से भी ऐसा करने को कहते हैं, लेकिन मोदी उनके माथे पर सिक्का चिपकाते नहीं हैं और उनके साथ खेल खेलते हैं। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब प्रधानमंत्री मोदी बच्चों से मिले हैं।