प्रधानमंत्री मोदी का बयान, 'गजनी' फिल्म के नायक की तरह वादे भूल जाती है कांग्रेस
लोकसभा चुनाव से पहले सारे नेता और पार्टियां जमकर प्रचार करने में लगी हुई हैं। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच इस दौरान ऐसे बयान भी सामने आते हैं तो बेहद रोचक होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐसा ही एक रोचक बयान देते हुए कांग्रेस की तुलना 'गजनी' फिल्म के नायक से कर दी, जो सब कुछ भूल जाता था। उन्होंने यह बात हाल ही में जारी हुए कांग्रेस के घोषणापत्र पर चुटकी लेते हुए कही।
कांग्रेस ने घोषणापत्र में किए हैं बड़े-बड़े वादे
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए हैं। सबसे अहम न्यूनतम आय गारंटी की 'न्याय योजना' है, जिसके तहत चुनाव बाद कांग्रेस सरकार आने पर देश के सबसे गरीब 5 करोड़ परिवारों को हर साल 72,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने और कृषि के लिए अलग से बजट लाने का वादा किया है। पार्टी ने युवाओं के लिए रोजगार के मौके बढ़ाने की बात भी कही है।
मोदी ने कहा, वादे पूरा करने में असफल रही है कांग्रेस
हिंदुस्तान टाइम्स समूह के हिंदी अखबार 'हिंदुस्तान' को इंटव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के इन वादोें पर कहा, "कांग्रेस अपने वादे भूल जाती है और उन्हें पूरा करने में विफल रही है। जवाहरलाल नेहरू के दिनों से कांग्रेस गरीबी हटाने का वादा करती आ रही है।" उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस 'गजनी' फिल्म के मुख्य नायक की तरह हो गई है। उन्हें घोषणापत्र में किए गए वादे याद नहीं रहते।"
15 मिनट बाद सब कुछ भूल जाता था 'गजनी' का हीरो
गजनी का मुख्य किरदार संजय सिंघानिया शॉर्ट-टर्म मेमोरी लॉस नामक बीमारी से पीड़ित था और किसी भी बात को 15 मिनट से ज्यादा याद नहीं रख पाता था। फिल्म में यह किरदार आमिर खान ने निभाया था।
'पांच पीढ़ियों से 'गरीबी हटाओ' के नारे का इस्तेमाल कर रही कांग्रेस'
'गरीबी मिटाओ' के नारे पर मोदी ने कहा, "नेहरू के समय से कांग्रेस गरीबी मिटाने की बात कर रही है। पहले नेहरू और फिर इंदिरा गांधी ने इसका उपयोग किया। राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने भी कहा कि गरीबी मिटाना उनका लक्ष्य है। उनका बेटा भी यह वादा कर रहा है। कांग्रेस पांच पीढ़ियों से एक ही नारे का इस्तेमाल करती आ रही है।" उन्होंने बिजलीकरण. किसानों और डायरेक्ट कैश ट्रांसफर के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा।
PDP के साथ गठबंधन पर मानी गलती
बता दें कि इसी इंटव्यू में मोदी ने जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ गठबंधन में सरकार बनाने पर अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव के बाद किसी के भी पास स्पष्ट बहुमत नहीं था और सरकार देना लोकतांत्रिक मजबूरी थी। उन्होंने महागठबंधन की तर्ज पर इस गठबंठधन को भाजपा की 'महामिलावट' माना। यह पहली बार है जब भाजपा शीर्ष नेतृत्व में से किसी ने PDP के साथ गठबंधन पर गलती स्वीकार की है।