
राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी का 'मैं भी चौकीदार' नारा
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते वक्त आपने अक्सर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुंह से 'चौकीदार चोर है' का नारा सुना होगा।
मोदी और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के प्रचार में यह नारा बेहद महत्वपूर्ण बनकर उभरा है।
लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने इस नारे का जबाव देने के लिए खुद का एक नारा दिया है, 'मैं भी चौकीदार'।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर 'मैं भी चौकीदार' अभियान की शुरुआत की।
आइए इसके बारे में और जानते हैं।
कारण
राहुल गांधी लगाते हैं मोदी पर घोटाले का आरोप
दरअसल, राफेल सौदे में प्रधानमंत्री मोदी पर घोटाले का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया था।
अब मोदी ने इसका जबाव देते हुए 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरु किया है। उन्होंने समर्थकों से 'मैं भी चौकीदार' का संकल्प लेने की अपील की।
मोदी का यह नारा गुजरात विधानसभा चुनाव में 'विकास पगला गया है' के नारे के जबाव में आए 'मैं हूं विकास, मैं हूं गुजरात' नारे की याद दिलाता है।
जानकारी
क्या है राफेल विमान सौदे पर मोदी पर आरोप?
भारत ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का 59,000 करोड़ का सौदा किया है। इस सौदे में प्रधानमंत्री मोदी पर रक्षा मंत्रालय से अलग बातचीत चलाने और अनिल अंबानी की कंपनी को सौदे में शामिल करने का आरोप है।
प्रधानमंत्री मोदी
हर भारतीय कह रहा 'मैं भी चौकीदार'
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को इस अभियान से जुड़ा वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश सेवा कर रहा है। लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। जो भी भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराईयों से लड़ रहा है वह चौकीदार है।"
उन्होंने आगे कहा, "जो भी भारत की तरक्की के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है 'मैं भी चौकीदार'।"
ट्विटर पोस्ट
मजबूती से खड़ा चौकीदार कर रहा देश की सेवा- प्रधानमंत्री मोदी
Your Chowkidar is standing firm serving the nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2019
But, I am not alone.
Everyone who is fighting corruption, dirt, social evils is a Chowkidar.
Everyone working hard for the progress of India is a Chowkidar.
Today, every Indian is saying-#MainBhiChowkidar
चुनावी नारे
नारों का प्रचार में बेहद अहम योगदान
'मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी 31 मार्च को शाम 6 बजे एक कार्यक्रम भी करेंगे।
उन्होंने सभी लोगों से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है।
बता दें कि चुनावों में नारों का बहुत महत्व होता है।
जो नारा आमजन के मन में जितनी जगह बनाने में कामयाब होता है और जितना उनकी जुबान पर चढ़ता है, उससे संबंधिक पार्टी के सफल होने की संभावनाएं उतनी ही बढ़ जाती हैं।