पाकिस्तान में घुस कर मारने के बाद मोदी की पहली प्रतिक्रिया, 'ये देश नहीं झुकने दूंगा'
पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना के साहसी कार्रवाई के बाद राजस्थान के चुरु में प्रधानमंत्री ने एक रैली की शुरुआत अपनी कविता 'ये देश नहीं झुकने दूंगा' के साथ शुरु की। इस दौरान उनका भाषण भारत के वीर शहीदों और उनके लिए सरकार द्वारा किए कार्य के बीच घूमता रहा। पुलवामा हमले के जबाव में भारत की जबावी कार्रवाई की पृष्ठभूमि में मोदी की यह कविता एक बड़ा संदेश देती है और इसके अपने राजनीतिक महत्व हैं।
'शहीदों को सर झुकाकर नमन करें'
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, "भारत के पराक्रमी वीरों को नमन करें और सिर झुकाकर नमन करें। मैं आपको विश्वासा दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।" इसके बाद उन्होंने अपनी कविता 'ये देश नहीं झुकने दूंगा' को दोहराया। उन्होंने कहा, "मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा, सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं ये देश नहीं झुकने दूंगा।"
'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं ये देश नहीं मिटने दूंगा'
राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "राजस्थान की धरती ने देश को कई शहीद समर्पित किए हैं। इसलिए आपका सम्मान मेरे लिए बहुत महत्वूपूर्ण है।" उन्होंने वन रैंक वन पेंशन (OROP) पर कहा, "मैंने पूर्व सैनिकों से OROP देने का वादा किया था, हमारी सरकार अभी तक 35 हजार करोड़ रुपये वितरित कर चुकी है।"
प्रधानमंत्री ने कहा, दल से बड़ा देश
मोदी ने कहा कि हमारे लिए दल से बढ़ा देश है और हम देश की सेवा में जुटे हुए हैं। अपने भाषण में उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को किसानों की मदद करने के केंद्र सरकार के प्रयासों में रोक लगाने का आरोप लगाया। भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि 2014 में आपने वोट देकर एक मजबूत सरकार को चुना और आज पूरी दुनिया इसकी ताकत देख रही है। उनका इशारा पाकिस्तान में भारत की कार्रवाई की ओर था।
इस खबर को शेयर करें