
देश को गर्व है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान तमिलनाडु से हैं- प्रधानमंत्री मोदी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतीय को गर्व है कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान तमिलनाडु से है।
यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की कैद में रहे अभिनंदन पर सीधे तौर पर कुछ बोला है।
इससे पहले कल उनकी रिहाई की खबर आने के बाद मोदी ने एक कार्यक्रम में पायलट प्रोजेक्ट की बात जरूर कही थी, लेकिन सीधा कोई जिक्र नहीं किया।
ट्विटर पोस्ट
पहली बार अभिनंदन पर सीधे तौर पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
PM Narendra Modi in Kanyakumari,Tamil Nadu: Every Indian is proud that the brave Wing Commander #Abhinanadan is from Tamil Nadu pic.twitter.com/xUkmAhV5MO
— ANI (@ANI) March 1, 2019
अभिनंदन वर्तमान
पाकिस्तान से लड़ते वक्त POK में गिरे थे अभिनंदन
बता दें कि 27 फरवरी को भारत की वायु सीमा में घुसने वाले पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमानों को खदेड़ते वक्त विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मिग 21 विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में जा गिरा था।
वहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था।
अभिनंदन की वापसी को लेकर हुई तमाम वैश्विक कूटनीति के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को उन्हें सही सलामत भारत को वापस करने का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री मोदी
मोदी ने किया सेना को सलाम
अपनी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के भी तमिलनाडु से होने पर गर्व जताया।
उन्होंने आगे कहा, "26/11 आतंकी हमला हुआ तो भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब उरी और पुलवामा हुआ तो आपने देखा कि हमारे जवानों ने क्या किया।"
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वह देश की सेवा कर रहे जवानों को सलाम करते हैं।
राजनीति
प्रधानमंत्री ने की राजनीतिक बयानबाजी
मोदी ने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी विरोध में कुछ पार्टियां देश विरोध करने लगी हैं। कोई आश्चर्य नहीं है कि जब सारा देश हमारी सेनाओं का समर्थन कर रहा है, वह सेना पर शक कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन कर रही है, कुछ पार्टियां इस पर शक कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों के बयान पाकिस्तान को मदद कर रहे हैं।