
ममता की मोदी को चुनौती- आरोप साबित करें, नहीं तो कान पकड़कर 100 उठक-बैठक लगाएं
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'लोकतंत्र के थप्पड़' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके थप्पड़ को आशीर्वाद बताया।
इसके अलावा उन्होंने ममता पर कोयला माफिया को शह देने का आरोप भी लगाया।
इसके जवाब में ममता ने मोदी को अपने आरोपों को सबूत देने और गलत साबित होने पर कान पकड़कर 100 उठक-बैठक लगाने की चुनौती दी।
किसने क्या कहा, आइए विस्तार से जानते हैं।
लोकतंत्र का थप्पड़ बयान
मोदी ने ममता के थप्पड़ को बताया आशीर्वाद
ममता ने मंगलवार को कहा था कि जब मोदी पश्चिम बंगाल आकर गलत-गलत बयान देते हैं, तब वह उन्हें 'लोकतंत्र का थप्पड़' लगाना चाहती हैं।
मोदी ने पुरुलिया की रैली में इसका जवाब देते हुए कहा, "मुझे बताया गया है कि यहां दीदी ने कहा है कि वो मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं। दीदी, ओ ममता दीदी, मैं तो आपको दीदी कहता हूं, आपका आदर करता हूं। आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा। वो भी खा लूंगा।"
हमला
चिटफंड घोटाले को लेकर ममता पर निशाना
मोदी इस दौरान ममता पर हमला करने से भी नहीं चूके।
उन्होंने कहा, "अगर आपने अपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता, जिन्होंने चिटफंड के नाम पर गरीबों की कमाई लूट ली, तो आपको इतना डर न लगता।"
बता दें कि बंगाल की राजनीति को हिला कर रख देने वाले चिटफंड घोटाले में ममता की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेताओं और सरकार के कई मंत्रियों को नाम सामने आया था।
ट्विटर पोस्ट
'लोकतंत्र के थप्पड़' पर मोदी का ममता पर पलटवार
#WATCH PM Modi in Purulia, "Mujhe bataya gaya hai ki yahan Didi ne kahan hai ki woh Modi ko thapad maarna chahti hain. Didi' o' Mamata Didi mein toh aapko didi kehta hun, aapka aadar karta hun, aapka thapad bhi mere liye ashirwaad ban jaayega, woh bhi khalunga." pic.twitter.com/DVZ8MxLVCg
— ANI (@ANI) May 9, 2019
TMC कोयला माफिया
ममता की चुनौती, आरोप साबित करें मोदी
मोदी ने ममता पर पुरुलिया में कोयला माफिया को लेकर आने का आरोप भी लगाया, जिसके जवाब में ममता ने उन्हें आरोप साबित करने की चुनौती दी।
उन्होंने कहा, "मैं मोदी को चुनौती देती हूं कि अगर वो TMC के 42 उम्मीदवारों में से किसी को भी कोयला माफिया साबित करे दें तो मैं अपने सारे 42 उम्मीदवार हटा लूंगी। अगर वह साबित करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें लोगों के सामने अपने कान पकड़कर 100 उठक-बैठक करनी होंगी।"
तीखे टकराव का कारण
बंगाल में भाजपा और TMC की जबरदस्त टक्कर
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए TMC और भाजपा में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जिसके कारण ममता और मोदी एक-दूसरे पर तीखे हमले करते रहते हैं।
12 और 19 मई को होने वाले आखिरी दो चरण के मतदान में अभी बंगाल की 17 सीटों पर मतदान होना बाकी है।
भाजपा राज्य में अच्छा प्रदर्शन करके उत्तर भारत में होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई करना चाहती है।