लोगों का शुक्रिया अदा करने वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा
प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने चुनावी क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। वह वाराणसी के लोगों को उन्हें भारी अंतर से जिताने के लिए धन्यवाद कहने आए हैं। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे। अब वह रोड शो के जरिए उन्हें चुनने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा करेंगे।
प्रचंड जीत के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे मोदी
पार्टी कार्यकर्ताओं ने की भव्य स्वागत की तैयारी
प्रधानमंत्री मोदी मंदिर से लेकर पुलिस लाइन तक रोड शो करेंगे। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके भव्य स्वागत की पूरी तैयारी की हुई है। रोड शो के बाद वह शाम को पार्टी कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे और जीत के लिए उन्हें धन्यवाद कहेंगे।
बिना रैली किए वाराणसी में रिकॉर्ड जीत
वाराणसी से दोबारा सांसद चुने गए प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार अपनी जीत का अंतर और बढ़ा लिया है। 2014 चुनाव में जहां वह 3.37 लाख वोटों से जीते थे, इस बार उन्होंने करीब 4.80 लाख वोटों के अंतर जीत दर्ज की है। भाजपा यहां जीत को लेकर इतनी आश्वस्त थी कि मोदी ने यहां एक भी रैली नहीं की। वह केवल नामांकन दाखिल करने के लिए यहां आए और उसी समय एक बड़ा रोड शो किया।
कल पैर छूकर लिया था मां का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री मोदी कल अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने गुजरात पहुंचे थे। गांधीनगर स्थित अपने घर पर उन्होंने पैर छूकर अपनी मां का आशीर्वाद लिया। मां ने भी बेटे पर प्यार बरसाते हुए दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया था। बता दें कि मोदी अपनी मां के बेहद करीब हैं और किसी भी बड़ी सफलता के बाद उनसे आशीर्वाद लेने जाते हैं। 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भी वह अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
मां के बेहद करीब हैं प्रधानमंत्री मोदी
जहां से की राजनीति की शुरुआत, उस दफ्तर में भी गए मोदी
इससे पहले अमित शाह, राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूरी गुजरात कैबिनेट ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। मोदी खानपुर के उस भाजपा दफ्तर में भी गए, जहां से उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी और वह संघ से भाजपा में आए थे। यहां उन्होंने और शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बता दें कि भाजपा को अकेले दम पर 303 सीटें मिली हैं और मोदी 30 मई को शपथ लेंगे।