
संसद परिसर में नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाकर नाटक, राहुल गांधी बने रिपोर्टर
क्या है खबर?
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में गौतम अडाणी के रिश्वतखोरी मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है।
सोमवार को संसद परिसर में विपक्षी INDIA गठबंधन के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा पहनकर विरोध-प्रदर्शन किया और नाटक किया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रिपोर्टर बने और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अडाणी का एक बनावटी साक्षात्कार लिया।
हालांकि, प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शामिल नहीं हुए।
साक्षात्कार
राहुल ने क्या पूछा सवाल?
संसद परिसर में सांसद मणिकम टैगोर और सप्त गुरुलका प्रधानमंत्री मोदी और अडाणी का मुखौटा पहनकर गले में हाथ डालकर खड़े थे।
इस दौरान राहुल गांधी ने अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद से पूछा, "आपको क्या चाहिए?"
इस पर सांसद ने मोदी का मुखौटा लगाए सांसद के गले में हाथ डालकर कहा, "हमें बंदरगाह चाहिए और बहुत कुछ चाहिए।"
राहुल ने पूछा, "कब से आपकी पार्टनरशिप है।" सांसदों ने जवाब दिया, "सालों से चल रही है। हम दोनों एक हैं।"
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
VIDEO | Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi (@RahulGandhi) joins Opposition MPs in their protest over the Adani issue, inside Parliament premises.#ParliamentWinterSession
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Df3I7a8pRj