गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी बोले- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीती तो पाकिस्तान में मनेगी दिवाली
भारत में चुनाव हो और पाकिस्तान का जिक्र ना हो, ऐसे भला कैसे हो सकता है। लोकसभा चुनाव आते ही नेताओं के भाषणों में मुद्दों की जगह पाकिस्तान का नाम उछल रहा है। रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि अगर इन चुनावों मेंं कांग्रेस जीत जाती है तो पाकिस्तान में दिवाली मनेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के समय भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी ऐसा ही एक बयान दिया था।
मोदी की जीत के बाद पाकिस्तान में मनेगा शोक- रुपाणी
मेहसाणा ने 'विजय संकल्प' रैली को संबोधित करते हुए रुपाणी ने कहा कि अगर कांग्रेस जीत जाती है तो पाकिस्तान में दिवाली मनाई जाएगी। उन्होंने कहा, "हालांकि, ऐसा होने वाला नहीं है, लेकिन जब आम चुनाव का परिणाम घोषित होगा और यदि गलती से कांग्रेस जीत जाती है तो पाकिस्तान में दीवाली मनायी जाएगी, क्योंकि वे (कांग्रेस) उससे जुड़े हुए हैं। देश की जनता 23 मई को नरेंद्र मोदी की जीत सुनिश्चित करेगी, जिसके बाद पाकिस्तान में शोक मनाया जायेगा।"
सैम पित्रोदा पर निशाना
रुपाणी ने अपने बयान में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर भी निशाना साधा। पित्रोदा द्वारा एयरस्ट्राइक के सबूत मांगने के बयान पर रुपाणी ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की शरण स्थली है और राहुल के शिक्षक सैम पित्रोदा कहते हैं कि पांच-सात युवकों (पुलवामा हमला करने वालों) के लिए पाकिस्तान को दोष देना गलत है। कांग्रेस नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। बता दें, भाजपा ने पित्रोदा के बयान की आलोचना की थी
इस बयान से विवादों में घिरे थे पित्रोदा
बीते शुक्रवार को सैम पित्रोदा ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या वायुसेना की तरफ से सच में हवाई हमले किए गए थे? उन्होंने इस बारे में और तथ्यों की मांग की थी। अपने इस बयान से विवादों में घिरते देखकर पित्रोदा ने सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने एक नागरिक के नाते ऐसा कहा है। देश के नागरिक के नाते उन्हें यह जानने का अधिकार है।
अमित शाह ने बिहार में दिया था यह बयान
बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान अमित शाह ने ऐसा ही एक बयान दिया था। उन्होंने रक्सौल में रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "गलती से अगर BJP बिहार में हार गई तो जय-पराजय तो बिहार में होगी, लेकिन पटाखे पाक में जाकर जलेंगे।"