भाजपा मंत्री बोले- भगवान राम भी नहीं दे सकते 100 प्रतिशत अपराध मुक्त समाज की गारंटी
लगातार हो रही रेप की घटनाओं के खिलाफ देशभर में गुस्से के प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने बेहद असंवेदनशील बयान दिया है। उन्नाव में कोर्ट जा रही रेप पीड़िता को आरोपियों द्वारा जिंदा जलाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रताप ने कहा कि भगवान राम भी 100 प्रतिशत अपराध मुक्त समाज की गारंटी नहीं दे सकते। उन्होंने राज्य में डर मुक्त माहौल होने की बात भी कही।
प्रताप बोले, अब अपराधियों को नहीं मिलता राजनीतिक संरक्षण
उन्नाव की घटना पर CNN-न्यूज 18 के साथ फोन पर बातचीत में प्रताप ने कहा कि राज्य में अपराधों की संख्या में कमी आई है और अपराधियों को पहले की तरह राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलता। आगे की बातचीत में विवादित तर्क देते हुए उन्होंने कहा, "उन्नाव की घटना के बारे में मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि खुद भगवान राम भी 100 प्रतिशत अपराध मुक्त समाज की गारंटी नहीं दे सकते।"
"उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से डर मुक्त माहौल"
प्रताप ने आगे कहा, "हालांकि ये पक्का है कि अगर एक अपराध हुआ है तो दोषी जेल जाएंगे। आज उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से डर मुक्त माहौल है।" प्रताप हुसैनगंज से भाजपा विधायक हैं और राज्य सरकार में स्वतंत्र प्रभार के मंत्री हैं।
कोर्ट जा रही रेप पीड़िता को आरोपियों ने लगा दी थी आग
बता दें कि उन्नाव में गुरूवार सुबह सुनवाई के लिए एक स्थानीय कोर्ट जा रही 23 वर्षीय रेप पीड़िता को पांच आरोपियों ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी थी। आग लगाने वाले आरोपियों में उसके रेप का एक आरोपी भी शामिल था जो फरार चल रहा था। पीड़िता ने मार्च में अपने गांव के ही दो युवकों पर रेप का आरोप लगाया था। इनमें से एक फरार था जबकि दूसरा जमानत पर बाहर था।
आग लगाए जाने के बाद कुछ दूर भागी पीड़िता, 90 प्रतिशत जली
आग लगाए जाने के बाद रेप पीड़िता कुछ दूर तक भागी, जिसके बाद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे देख लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना में रेप पीड़िता का शरीर 90 प्रतिशत जल गया है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। अभी लखनऊ के सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया जा सकता है। इस बीच पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गंभीर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रेप पीड़िता को सारी मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने को कहा है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है।