
महाराष्ट्र: शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- महाविकास अघाडी कब तक रहेगा, पता नहीं
क्या है खबर?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख और महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी गठबंधन के सूत्रधार शरद पवार ने अमरावती में कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह गठबंधन कब तक रहेगा।
पवार पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, "आज हम महाविकास अघाडी का हिस्सा है। हमारी इच्छा है कि हम साथ काम करें, पर इच्छा से क्या होता है। आगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आगे अघाडी रहेगा या नहीं, इस पर चर्चा नहीं हुई।"
बयान
विधानसभा चुनाव साथ लड़ने की जताई थी इच्छा
पत्रकारों ने पवार से आगामी चुनाव साथ लड़ने के बारे में पूछा तो पवार ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारों से लेकर कई मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा नहीं हुई है, इसलिए अभी यह नहीं कह सकते।
इससे पहले पवार ने कहा था कि 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव शिवसेना, कांग्रेस और NCP को साथ लड़ना चाहिए।
बता दें, महाविकास अघाडी शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे), कांग्रेस और NCP का गठबंधन है।