प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम चरण का प्रचार थमते ही जाएंगे तमिलनाडु, कन्याकुमारी में करेंगे ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद तमिलनाडु जाएंगे। यहां कन्याकुमारी में वह ध्यान साधना में लीन होंगे। 1 जून को अंतिम चरण के मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार समाप्त हो जाएगा। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी 30 मई की शाम को कन्याकुमारी रवाना होंगे। यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल हॉल में 31 मई को ध्यान करेंगे। 2 दिन कन्याकुमारी में बिताने के बाद वह 1 जून को वापस लौटेंगे।
30 मई को पंजाब में रैली करने के बाद होंगे रवाना
खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री 30 मई को पंजाब के होशियारपुर में चुनाव की अंतिम जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां के कन्याकुमारी पहुंचने पर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद सुबह ध्यान शुरू होगा। मोदी 1 जून को भी कन्याकुमारी में रुक सकते हैं। हालांकि, अभी उनके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि स्वामी विवेकानंद के सम्मान में वर्ष 1970 में विवेकानंद रॉक मेमोरियल की नींव रखी गई थी। यह स्थान समुद्र से घिरा हुआ है।
2019 में भी किया था ध्यान
प्रधानमंत्री मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अंतिम चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद उत्तराखंड के पहाड़ों पर ध्यान के लिए गए थे। उस समय उन्होंने केदारनाथ पहुंचकर रुद्र गुफा में ध्यान किया था। इस बार विवेकानंद रॉक मेमोरियल को चुना है। यह वही स्थान है जहां विवेकानंद को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। बता दें, 1 जून को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश समेत 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।