भाजपा ने "कटेंगे तो बटेंगे" को बनाया महाराष्ट्र का चुनावी मुद्दा, अखबारों में दिया विज्ञापन
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने "कटेंगे तो बटेंगे" नारे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज में चुनावी मुद्दा बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा धुले में एक रैली के दौरान "एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं" नारा दिया गया था, जिसके बाद सोमवार को महाराष्ट्र के सभी मराठी, हिंदी और अंग्रेजी अखबारों में इसका विज्ञापन है। विज्ञापन में नारे के साथ भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) की पार्टी के चुनाव चिन्ह हैं।
योगी आदित्यनाथ ने दिया था नारा
विज्ञापन में "एक" शब्द के अंदर कई हिंदू धर्म संप्रदायों की टोपी लगाई गई है। हालांकि, इसमें हिंदू धर्म के अलावा कुछ अन्य धर्मों की टोपी भी दिखाई गई है। बता दें, "कटेंगे तो बटेंगे" नारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसे थोड़ा हल्का करते हुए "एक हैं तो सेफ हैं" कर दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के नारे पर सवाल उठाए थे।
सोशल मीडिया पर विज्ञापन हो रही आलोचना
भाजपा के सहयोगी अजित पवार कर चुके हैं नारे का विरोध
महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार ने योगी के "कटेंगे तो बटेंगे" नारे का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने मीडिया से कहा था कि इस तरह की चीजें महाराष्ट्र में नहीं चलेगी, बाहर से आकर नेता बयान देते हैं, महाराष्ट्र में विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को सिर्फ एक चरण में होंगे और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।