अफगानिस्तान का संदर्भ देकर बोलीं महबूबा मुफ्ती- केंद्र सब्र का इम्तिहान न ले, बातचीत शुरू करे
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को अफगानिस्तान की स्थिति से सबक लेने का कहते हुए बातचीत शुरू करने और दोबारा विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है। मुफ्ती ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का संदर्भ देते हुए कहा, "केंद्र हमारी परीक्षा न ले और वो अपने तरीके सुधारने, स्थिति को समझने और अपने पड़ोस में क्या हो रहा है, यह देखे।"
सब्र का इम्तिहान न ले, नहीं तो देर हो जाएगी- मुफ्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुफ्ती ने कहा, "अमेरिका जैसी महाशक्ति को अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर भागना पड़ा। आपके (केंद्र सरकार) पास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरह जम्मू-कश्मीर पर बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने और जम्मू-कश्मीर की पहचान को असंवैधानिक और गैरकानूनी तरीके से छीनने और राज्य के विभाजन की गलती सुधारने का मौका है। सरकार हमारा इम्तिहान न ले नहीं तो बहुत देर हो जाएगी।" उन्होंने कुलगाम की एक सभी में ये बातें कहीं।
मुफ्ती बोलीं- केंद्र ने जो छीना, वह वापस लौटाए
मुफ्ती ने कहा कि भारत सरकार को वह लौटाना चाहिए, जो उसने जम्मू-कश्मीर से छीना है और इस मुद्दे को यहां के लोगों की आकांक्षाओं के तहत सुलझाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से हथियार न उठाने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे मसलों के हल बंदूकों से नहीं होते। तालिबान ने अमेरिका को अफगानिस्तान से भागने पर मजबूर कर दिया, लेकिन अभी वो कह रहे हैं कि बंदूक से काम नहीं चलेगा। पूरी दुनिया उन्हें देख रही है।
नेहरू न होते तो कश्मीर भारत में नहीं मिलता- मुफ्ती
कांग्रेस की प्रशंसा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी से गलतियां हुईं, लेकिन उसने इस देश को एक और बचाए रखा। पिछले छह-सात सालों में देश में जो कुछ हो रहा है, उससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कारण कश्मीर का भारत में विलय हुआ था। अगर उस समय भाजपा होती तो कश्मीर भारत में नहीं मिलता।
भाजपा ने मुफ्ती पर लगाया 'नफरत की राजनीति' करने का आरोप
PDP प्रमुख के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मुफ्ती की सियासी जमीन खो गई है। पार्टी ने महबूबा मुफ्ती पर 'नफरत की राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई भारत के खिलाफ साजिश करेगा तो उसे बर्बाद कर दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंद्र रैना ने कहा कि भारत शक्तिशाली देश और नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की तरह पीछे नहीं हटेंगे। साजिश रचने वालों को नष्ट कर दिया जाएगा।