
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया राष्ट्रीय समन्वयक
क्या है खबर?
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की रविवार को दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में बड़ा फैसला किया गया है।
बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर से अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल को-ऑर्डिनेटर) बनाया है। वह अब आगामी चुनाव में पार्टी के प्रचार की कमान भी संभालेंगे।
बता दें कि गत मार्च में मायावती ने आकाश को पार्टी से निकाला दिया था, लेकिन गत दिनों उन्हें फिर दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया था।
अपील
मायवती ने कार्यकर्ताओं से किया आकाश का समर्थन करने का अनुरोध
मायावती ने आकाश को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि उन्हें किसी के प्रभाव में नहीं आना है और पार्टी हित में सर्वोत्तम कार्य करना है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आकाश को प्रोत्साहित करने और पार्टी के मिशन के लिए समर्पित रहने का अनुरोध किया है।
बैठक में राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम को नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। आकाश इन तीनों के ऊपर चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर रहेंगे और उनके कार्यों का विश्लेषण करेंगे।
ऊर्जा
आकाश की वापसी से BSP में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद
आकाश की वापसी के बाद BSP में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है, लेकिन मायावती ने स्पष्ट किया कि वह फिलहाल किसी को उत्तराधिकारी नहीं बनाएंगी।
यह कदम पार्टी की रणनीति को मजबूत करने और युवा नेतृत्व को मौका देने की दिशा में देखा जा रहा है।
मार्च में मायावती ने आकाश को पार्टी से निष्कासित कर सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया था, लेकिन अब उनकी वापसी ने पार्टी में नए सियासी समीकरणों को जन्म दिया है।