LOADING...
मल्लिकार्जुन खड़गे की मांग, महिला आरक्षण विधेयक में OBC महिलाओं को अलग से मिले आरक्षण
मल्लिकार्जुन खड़गे ने महिला आरक्षण विधेयक में मांगा OBC महिलाओं के लिए आरक्षण

मल्लिकार्जुन खड़गे की मांग, महिला आरक्षण विधेयक में OBC महिलाओं को अलग से मिले आरक्षण

लेखन गजेंद्र
Sep 19, 2023
05:23 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा करते हुए विधेयक में पिछड़ा वर्ग (OBC) महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पिछड़ी जातियों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा तो ये उनके साथ अन्याय होगा क्योंकि पिछड़ी जाति की महिलाएं उतनी पढ़ी-लिखी नहीं होती हैं और उनका साक्षरता कम होने की वजह से सभी राजनीतिक पार्टियां कमजोर महिला को टिकट दे देते हैं।

मांग

प्रधानमंत्री को याद दिलाया कांग्रेस का श्रेय

खड़गे ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस की कोशिशों की तरफ भी ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा, "आज भारत के प्रधानमंत्री के काफी लंबे भाषण हो गए। उन्होंने जो कहा, वे हमें श्रेय नहीं देते, लेकिन मैं उनके ध्यान में लाना चाहता हूं कि महिला आरक्षण विधेयक 2010 में पहले ही पारित हो चुका था, लेकिन इसे रोक दिया गया था। पहले थोड़ा OBC को आरक्षण देने की बात थी।"

ट्विटर पोस्ट

सुनें क्या बोले खड़गे