LOADING...
मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर निशाना, कहा- तोड़ रहे हमारी एकता
मल्लिकार्जुन खड़गे ने फिर साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना

मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर निशाना, कहा- तोड़ रहे हमारी एकता

Dec 01, 2024
05:03 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दोनों ही देश की एकता को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और दोनों आम आदमी से नफरत करते हैं। वह देश को जाति और धर्मों के आधार पर बांटते हुए नफरत फैला रहे हैं। खड़गे ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक जनसभा में यह बात कही है।

बयान

आम आदमी से नफरत के खिलाफ है हमारी लड़ाई- खड़गे

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, खड़गे ने कहा, "वे हमारी एकता को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वे लोगों को धर्मों और जातियों के नाम पर लड़वा रहे हैं। वे एक जाति का श्रेष्ठ बताते हैं तो दूसरी को नीचे गिराते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वे आम आदमी को इसलिए पीछे छोड़ देते हैं क्योंकि वे उनसे नफरत करते हैं। हमारी लड़ाई इसी नफरत के खिलाफ है और इस लड़ाई के लिए राजनीतिक ताकत बहुत जरूरी है।"

ट्विटर पोस्ट

यहां सुने खड़गे का भाषण

Advertisement

जानकारी

खड़गे ने भीमराव अंबेडकर का भी जिक्र किया

खड़गे ने डॉ भीमराव अंबेडकर का भी जिक्र करते हुए कहा, "अगर डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान के जरिए आम लोगों को राजनीतिक ताकत न दी होती तो आज इतनी संख्या में आम लोग विधायक, सांसद, IAS और IPS अधिकारी कभी भी नहीं बन पाते।"

Advertisement

हार

कांग्रेस को महाराष्ट्र चुनाव में मिली है करारी हार

खड़गे की यह टिप्पणी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के कुछ दिनों बाद आई है। इस चुनाव में पार्टी 288 में से केवल 16 साटें ही जीतने में सफल रही है। इसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना (UBT) ने 20 और शरद पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 10 सीटें जीती हैं। इसके उलट ​​भाजपा ने अपने दम पर 132, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार वाली NCP 41 सीटें जीतने में सफल रही है।

Advertisement