
मल्लिकार्जुन खड़गे के कटाक्ष पर योगी आदित्यनाथ का जवाब, कहा- योगी के लिए देश सबसे पहले
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कटाक्ष किया था, जिस पर भाजपा नेता योगी का जवाब आया है।
उन्होंने एक रैली में कहा, "मैं लगातार 3 दिन से कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बात सुन रहा हूं। वो कह रहे हैं कि मैं इस प्रकार की भाषा का उपयोग क्यों कर रहा हूं। अध्यक्ष जी, मैं योगी हूं और योगी के लिए देश सबसे पहले होता है।"
जवाब
मुख्यमंत्री योगी ने आगे क्या कहा?
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, "यही अंतर है योगी और आपमें। मेरे लिए देश पहले है क्योंकि मेरे नेता मोदीजी ने यही बताया है कि पहले हर काम देश के नाम, लेकिन आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है और यही कारण है कि आप न सच्चाई बोल पा रहे हैं और न समझ पा रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि हम बटेंगे तो गणपति पूजा पर हमला होगा, जमीन हड़पी जाएगी और बेटियों की सुरक्षा खतरें में पड़ेगी।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने खड़गे को दिया जवाब
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) November 12, 2024
मैं एक योगी हूं..और एक योगी के लिए देश पहले होता है : सीएम योगी
खड़गे जी आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है : सीएम योगी#YogiAdityanath pic.twitter.com/p2i1Y8BcGk
निशाना
खड़गे ने क्या कहा था?
सोमवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में खड़गे ने कहा था, "कई नेता साधुओं के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं। कुछ मुख्यमंत्री बन गए हैं। वे 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं। मैं भाजपा से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें और अगर संन्यासी हैं तो 'गेरुआ' कपड़े पहनें, लेकिन राजनीति से बाहर निकलें। सच्चा योगी कभी 'बटेंगे तो कटेंगे' जैसी टिप्पणी नहीं करेगा। यह आतंकवादियों की भाषा है।"