महाराष्ट्र: पारिवारिक शादी में शामिल हुए उद्धव और राज ठाकरे, क्या हो गई सुलह?
महाराष्ट्र में बाला साहेब ठाकरे के परिवार में उद्धव और राज ठाकरे के बीच अनबन जगजाहिर है, लेकिन पिछले दिनों हुई दोनों की एक जगह उपस्थिति ने सुलह की चर्चा को हवा दे दी है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के भतीजे शौनक पाटणकर की शादी के रिसेप्शन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे शामिल हुए थे। इसमें उद्धव और आदित्य भी थे। कार्यक्रम रविवार को बांद्रा पश्चिम स्थित ताज लैंड्स में था।
राज ठाकरे ने की रश्मि ठाकरे से बातचीत
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, राज पार्टी में रश्मि और उनकी मां से बातचीत करते देखे गए। हालांकि, आदित्य ने राज से मुलाकात नहीं की क्योंकि वे राज के आने से पहले ही लंच के लिए चले गए थे। शौनक के पिता श्रीधर पाटणकर ने बताया कि राज को उनके बेटे को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि वे पारिवारिक संबंधों के कारण कार्यक्रम में आए थे। राज और उद्धव अलग-अलग समय पर आए थे।
क्या है मुलाकात के मायने?
उद्धव और राज ठाकरे पिछले काफी सालों से किसी भी मंच या कार्यक्रम में एक साथ नहीं आए हैं। इसलिए, इस कार्यक्रम में शामिल होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MNS ने एक भी सीट नहीं जीती। हालांकि, उसने कई सीटों पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को फायदा पहुंचाया था। अब आगामी ब्रह्नमुंबई नगर पालिका (BMC) के चुनाव में दोनों के साथ आते हैं तो मराठी वोट एकजुट हो सकता है।