महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की 23 उम्मीदवारों के दूसरी सूची
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने शनिवार को 23 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी ने नागपुर दक्षिण से गिरिश पांडव, वर्धा से शेखर शिंदे और यवतमाल से अनिल मांगुलकर को मैदान में उतारा है। इससे पहले कांग्रेस ने गत गुरुवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। वह अब तक 71 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
यहां देखें कांग्रेस की पूरी सूची
शिवसेना UBT ने भी जारी की 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
इससे पहले सुबह उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना (UBT) ने भी 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। इसमें भायखला से मनोज जामसुतकर को टिकट दिया गया है। वहीं, शिवडी से अजय चौधरी चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा, संदेश पारकर को कणकवली और श्रद्धा जाधव को वडाला से टिकट मिला है। बता दें कि UBT ने गत बुधवार को सबसे पहले अपने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। वह 80 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है।
यहां देखें शिवसेना UBT की दूसरी सूची
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर होगी। इसी तरह उम्मीदवार 4 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और फिर 20 नवंबर (बुधवार) को मतदान होगा। राज्य के मतों की गणना 23 नवंबर को झारखंड के साथ ही होगी।