Page Loader
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: राजनाथ ने लखनऊ से लगाई जीत की हैट्रिक, बचाया अटल का गढ़
राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट पर लगाई जीत की हैट्रिक

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: राजनाथ ने लखनऊ से लगाई जीत की हैट्रिक, बचाया अटल का गढ़

लेखन गजेंद्र
Jun 04, 2024
06:34 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लोकसभा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। यहां से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई। उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और लखनऊ मध्य से मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा से था। राजनाथ ने 97,000 से अधिक वोट से जीत दर्ज की। यहां मेहरोत्रा ने उनको कड़ी टक्कर दी। इस बार राजनाथ का जीत का प्रतिशत काफी घट गया।

चुनाव परिणाम

अटल का गढ़ बचाने में कामयाब हुए राजनाथ

लखनऊ लोकसभा सीट 1991 से भाजपा के पास है। यह सीट पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गढ़ मानी जाती है। वाजपेयी 1991 से 2004 तक यहां से लगातार सांसद रहे हैं। 2009 में वाजपेयी की जगह लालजी टंडन यहां से जीते थे। इसके बाद 2014 से लगातार 2 बार राजनाथ अपनी जीत दर्ज कराते आ रहे हैं। वाजपेयी से पहले यह सीट अधिकतर समय कांग्रेस के पास रही है। इस बार यहां मुकाबला काफी कड़ा था।

चुनाव

इस बार 7 चरणों में हुआ था मतदान

18वीं लोकसभा के सदस्यों को चुनने के लिए आम चुनाव 7 चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान हुआ, जिसमें कुल 96.8 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे। चुनाव के लिए देशभर में 10.5 लाख मतदान केंद्र बने, जिन पर 55 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतदान हुआ। इस दौरान 1.50 करोड़ सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों की तैनाती हुई। लखनऊ में 52.23 प्रतिशत मतदान हुआ था।