बिहार: नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के लिए बक्सर में रोकी गईं ट्रेनें, भाजपा ने घेरा
क्या है खबर?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान बक्सर में दो यात्री ट्रेनों को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता नीतीश कुमार की यात्रा बुधवार को बक्सर पहुंची थीं। यहां काफिले को रास्ता देने के लिए ट्रेनों को आउटर सिग्नल पर रोका गया था।
मामले को लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार पर हमले तेज कर दिए हैं।
विरोध
उपभोक्ता राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने जांच के आदेश दिए
इंडिया टुडे के मुताबिक, काफिले ने दिल्ली-हावड़ा रूट पर बक्सर में इटाधी गुमटी को पार किया था, तभी ट्रेनों को आउटर सिंग्नल पर रोक दिया गया। इसकी पुष्टि कैबिन मैन संतोष ने की।
मामले में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्निनी चौबे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश देते हुए कहा कि नीतीश समाधान नहीं व्यवधान यात्रा निकाल रहे हैं।
5 जनवरी को पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू हुई नीतीश की समाधान यात्रा 29 जनवरी को समाप्त होगी।