Page Loader
बिहार से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली जान से मारने की धमकी
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने धमकी दी

बिहार से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली जान से मारने की धमकी

लेखन गजेंद्र
Oct 28, 2024
01:39 pm

क्या है खबर?

बिहार के पूर्णिया से कांग्रेस नेता और सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने दी है। कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह यादव की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रहा है। पप्पू यादव ने धमकी मिलने के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) को इसकी जानकारी दे दी है। धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप कॉल किया था।

धमकी

सलमान खान के मुद्दे से दूर रहने की चेतावनी दी

पप्पू यादव को धमकी देने वाले ने कॉल पर कहा कि अगर सांसद यादव अभिनेता सलमान खान से जुड़े मुद्दों से दूर रहने की चेतावनी को नहीं मानते हैं तो वह उनको जान से मार सकते हैं। कॉल करने वाले ने यह भी दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई जेल सिग्नल जैमर को निष्क्रिय करने के लिए प्रति घंटे 1 लाख रुपये का भुगतान कर रहा है, जिससे वह पप्पू यादव से बात कर सके। मामले की जांच जारी है।

धमकी

पप्पू यादव ने दी थी लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती

यादव ने 13 अक्टूबर को एक्स पर लिखा, 'यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया। अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा' इसके बाद यादव मुंबई में बाबा सिद्दीकी के परिजन से मिलने पहुंचे थे।