
बिहार: लालू यादव की बेटी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा, बाद में ट्वीट डिलीट किए
क्या है खबर?
परिवारवाद पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है।
उन्होंने एक्स पर एक के बाद एक 3 ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पर कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां।'
कुछ देर बाद रोहिणी ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए।
बयानबाजी
क्या बोले थे नीतीश कुमार?
नीतीश ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह में राजनीति में परिवारवाद पर हमला बोला था।
उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के राजनीतिक जीवन और उनकी ईमानदारी का हवाले देते हुए कहा था कि आज की तारीख में कुछ लोग अपने परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं, जबकि कर्पूरी ठाकुर ने कभी ऐसा नहीं किया।
नीतीश के इस बयान को यादव परिवार पर कटाक्ष के तौर पर देखा गया था।
ट्विटर पोस्ट
पढ़िए रोहिणी के ट्वीट
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट डिलीट किए. रोहिणी ने लगातार तीन ट्वीट किए जिसमें चाचा नीतीश कुमार का नाम लिए बिना ही जमकर अटैक किया। #LAtestUpdate #Trending #RohiniAcharya #NitishKumar #रोहिणीआचार्य #laluyadav pic.twitter.com/vtamAZpJx4
— Nedrick News (@nedricknews) January 25, 2024
जानकारी
रोहिणी ने दी थी लालू को किडनी
रोहिणी आचार्य मीसा भारती के बाद लालू की चौथे नंबर की बेटी हैं। वह सिंगापुर में रहती हैं और राजनीतिक मामलों पर टिप्पणी करती रहती हैं। रोहिणी पिछले दिनों तब चर्चा में आईं थीं, जब उन्होंने लालू यादव को अपनी एक किडनी दी थी।