केरल: NIT प्रोफेसर ने तारीफ की तो ABVP ने नाथूराम गोडसे की तस्वीरें जलाईं
केरल के कोझिकोड में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) की प्रोफेसर शैजा अंदावन ने नाथूराम गोडसे की तारीफ की, जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नाराजगी जताई है। इसके विरोध में ABVP कोझिकोड जिला समिति के नेतृत्व में छात्रों ने NIT के सामने गोडसे की तस्वीर जलाई और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ABVP की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य येदु कृष्णन ने कहा कि वह प्रोफेसर के खिलाफ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) में शिकायत दर्ज कराएंगे।
गांधी की हत्या से RSS का लेना-देना नहीं- ABVP
इंडिया टुडे के मुताबिक, कृष्णन ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या को लेकर कई गलतफहमियां हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का गांधी की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि 30 जनवरी को प्रोफेसर अंदावन ने वकील कृष्णा राज की फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, 'भारत को बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है।' स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के सदस्य की शिकायत के आधार पर अंदावन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।