
कर्नाटक: जितना चाहिए उतना लोन लो, सरकार बनाने पर सब माफ कर देंगे- JDS विधायक
क्या है खबर?
कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) (JDS) की विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी की पत्नी अनिथा कुमारास्वामी ने एक जनसभा में किसानों से कहा कि जितना चाहिए उतना लोन लो, उनकी सरकार आने पर सब माफ कर देंगे।
रामनगर से विधायक अनिथा ने वचन दिया, "आपको जितना लेना है उतना लोन लें। सत्ता में आने के 24 घंटे में सारे लोन माफ होंगे। चिंता की कोई बात नहीं।"
उन्होंने स्त्री शक्ति योजना के तहत लोन न लौटाने को भी कहा।
बयान
पार्टी ने अभी ही घोषित कर दिया उम्मीदवार के रूप में कुमारास्वामी के बेटे का नाम
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच यह बयान आया है। राज्य में अगले साल अप्रैल या मई 2023 में चुनाव होने हैं।
कुमारास्वामी ने अपने बेटे निखिल कुमारास्वामी को रामनगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। निखिल पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष हैं।
साथ ही JDS पहली ऐसी पार्टी है जिसने अभी से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतार दिये हैं।
कुमारास्वामी कांग्रेस के साथ मिलकर कर्नाटक सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं।