Page Loader
कंगना ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, कहा- मोदी की वजह से नहीं हुआ तीसरा विश्व युद्ध
कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरा युद्ध न होने का कारण बताया

कंगना ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, कहा- मोदी की वजह से नहीं हुआ तीसरा विश्व युद्ध

लेखन गजेंद्र
May 06, 2024
03:13 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत अपने भाषणों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरा विश्व युद्ध न होने का कारण बता दिया। उनके भाषण के सामने आए वीडियो में वह कह रही हैं, "पुतिन से लेकर यूक्रेन वाले उनके (नरेंद्र मोदी) चेहरे देखते रहते हैं कि हमें बताएं, हमारा मार्गदर्शन करें और वह उनका मार्गदर्शन करते हैं। शायद इसीलिए तीसरा विश्व युद्ध नहीं हो रहा।"

बयान

आगे क्या बोलीं कंगना?

कंगना ने आगे कहा, "वह (नरेंद्र मोदी) खुलकर बोलते हैं कि भारत में शांति बनी रहनी चाहिए। तो इस तरह भारत की जो आज छवि है, ये आज से पहले हमने कभी नहीं देखी। तो क्या हमें यह सोचने की जरूरत है कि हमारा वोट किसको जाएगा।" बता दें कि कंगना इससे पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को लेकर बयान दे चुकी हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव को तेजस्वी सूर्या कहा था, जिसकी वीडियो वायरल हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

कंगना के भाषण का वीडियो आया सामने