मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले कमलनाथ, इस्तीफा देना लगभग तय
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस मौके पर कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित रहे। मुलाकात के दौरान कमलनाथ को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने को कहा गया। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ कभी भी पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
कमलनाथ से खासा नाराज है कांग्रेस हाईकमान
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, मुलाकात के दौरान कांग्रेस का हाईकमान कमलनाथ से खासा नाराज दिखा। उन्होंने हार के बाद कमलनाथ के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से न मिलने और शिवराज से मिलने पर नाराजगी जताई। पार्टी नेतृत्व सीट बंटवारे को लेकर INDIA में शामिल समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ की गईं कमलनाथ की टिप्पणियों से भी नाराज है।
नए चेहरों को मौका दे सकी है कांग्रेस
कांग्रेस नेतृत्व इस बार न केवल प्रदेश अध्यक्ष बल्कि नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा भी नए चेहरों को सौंपना चाहता है। पिछली बार नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह थे। अमर उजाला के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष के लिए चुरहट विधायक अजय सिंह, डिंडौरी से चौथी बार विधायक ओमकार मरकाम, रामनिवास रावत, बाला बच्चन, सचिन यादव और उमंग सिंगार रेस में हैं। प्रदेश अध्यक्ष के लिए दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन, जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया का नाम आगे है।