LOADING...
कल्याण बनर्जी ने दिया TMC के लोकसभा मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा, जानिए कारण
कल्याण बनर्जी ने दिया TMC के लोकसभा मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा

कल्याण बनर्जी ने दिया TMC के लोकसभा मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा, जानिए कारण

Aug 04, 2025
08:11 pm

क्या है खबर?

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने सोमवार को लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई TMC सांसदों की एक वर्चुअल बैठक के कुछ ही घंटों बाद यह इस्तीफा दिया है। बैठक में मुख्यमंत्री बनर्जी ने पार्टी की संसदीय टीम के भीतर खराब समन्वय पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया था। बता दें कि सांसद बनर्जी पर सांसदों के बीच समन्वय की कमी का आरोप था।

बयान

सांसद बनर्जी ने क्या दिया बयान?

सांसद बनर्जी ने कहा, "मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक का पद छोड़ दिया है क्योंकि 'दीदी' (ममता बनर्जी) ने वर्चुअल बैठक में कहा था कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है। इसलिए दोष मुझ पर है। ऐसे में मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा, "मुझे इस बात से अपमानित महसूस हो रहा है कि पार्टी अनुशासनहीनता और कम उपस्थिति वाले सांसदों को जिम्मेदार ठहराने की जगह मुझे ही दोषी ठहरा रही है।"

आरोप

बनर्जी ने क्या लगाया आरोप?

बनर्जी ने कहा, "जिन्हें ममता बनर्जी ने सांसद बनाया है, वे लोकसभा में भी नहीं आते। दक्षिण कोलकाता, बैरकपुर, बांकुड़ा, उत्तर कोलकाता के TMC सांसदों में से शायद ही कोई संसद आता है। मैं क्या कर सकता हूं? मेरा क्या कसूर है? मुझे ही हर चीज के लिए दोषी ठहराया जा रहा है।" उन्होंने कहा, "एक साथी सांसद द्वारा किए गए मेरे अपमान पर पार्टी की चुप्पी से मैं बहुत आहत हूं।" यह स्पष्ट रूप से मोइत्रा का संदर्भ था।