Page Loader
लोकसभा में वक्फ विधेयक पास होने पर JDU में बगावत, विधायक कासिम अंसारी का इस्तीफा
वक्फ विधेयक के विरोध में जनता दल यूनाइटेड के विधायक कासिम अंसारी का इस्तीफा

लोकसभा में वक्फ विधेयक पास होने पर JDU में बगावत, विधायक कासिम अंसारी का इस्तीफा

लेखन गजेंद्र
Apr 03, 2025
05:22 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में गुरुवार तड़के वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के पास होने के बाद बिहार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बगावत दिखने लगी है। गुरुवार को पार्टी के मुस्लिम विधायक और वरिष्ठ नेता डॉ मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लोकसभा में पार्टी के कदम का विरोध किया था। उन्होंने पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है और वक्फ मामले में पार्टी फैसले का विरोध किया है।

विरोध

त्याग पत्र में विधायक अंसारी ने क्या लिखा?

अंसारी ने नीतीश को भेजे पत्र में लिखा, "हम जैसे लाखों-करोड़ों भारतीय मुसलमानों का विश्वास अटूट था कि आप विशुद्ध रूप से सेकुलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यकीन टूट चुका है। वक्फ विधेयक पर JDU के स्टैंड से हम लोगों को गहरा आघात लगा है। ललन सिंह ने जिस अंदाज में वकतव्य दिया, उससे सभी आहत हैं। बिल मुस्लिम विरोधी है और आपको इसका आपको नहीं है। मुझे अफसोस है हमने पार्टी को जिंदगी के कई वर्ष दिए।"

बयान

ललन सिंह ने विधेयक का किया था समर्थन

लोकसभा में विधेयक के समर्थन में JDU की ओर से ललन सिंह बोले थे। राजीव रंजन सिंफ उर्फ ललन सिंह मौजूदा समय में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री हैं। उन्होंने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि विपक्षी दल विधेयक को लेकर एक अलग विमर्श गढ़ने की और देश के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ललन सिंह ने कहा था कि वक्फ विधेयक से पसमांदा समाज को फायदा होगा। हालांकि, अंसारी ने इसे पसमांदा विरोधी भी बताया।

ट्विटर पोस्ट

 JDU विधायक का इस्तीफा