जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद जमानत पर रिहा
जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद बुधवार को जमानत पर रिहा हो गए। राशिद को 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत मिली है। सांसद राशिद ने जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रचार के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी। राशिद के बड़े भाई खुर्शीद अहमद अवामी इत्तिहाद पार्टी (AIP) के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्र शासित प्रदेश में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव होगा।
जमानत पर बाहर आकर क्या बोले राशिद?
जमानत पर बाहर आए राशिद ने मीडिया से कहा कि उनका राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और INDIA गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर के लोगों ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं और जम्मू-कश्मीर के मसले हल करना ही उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं है, उनकी लड़ाई उमर अब्दुल्ला से भी काफी बड़ी है।
2 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं राशिद
लोकसभा चुनाव 2024 में अब्दुल रशीद शेख उर्फ इंजीनियर राशिद ने बारामूला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। सांसद बनने से पहले राशिद उत्तरी कश्मीर की लंगेट सीट से 2 बार विधायक रह चुके हैं। इस बार उनके भाई इसी सीट से मैदान में हैं। राशिद गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत तिहाड़ में है। उन्हें आतंकी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2019 में गिरफ्तार किया था।