
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर और बाहर AAP विधायक मलिक को भाजपा विधायकों ने पीटा, जानिए कारण
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के अंदर और बाहर वक्फ कानून को लेकर माहौल काफी गर्म दिखा। इस बीच विधानसभा के अंदर और बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) के इकलौते विधायक मेहराज मलिक को भाजपा विधायकों ने पीट दिया।
भाजपा विधायकों का कहना है कि मलिक रोजाना कोई न कोई हिंदू विरोधी बयान देते हैं।
भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने बुधवार को आरोप लगाया कि मलिक ने यह कहकर हिंदुओं का अपमान किया है कि हिंदू तिलक लगाकर गलत काम करते हैं।
मारपीट
विधानसभा के अंदर भी हुआ हंगामा
यह मारपीट तब शुरू हुई, जब वक्फ विधेयक को लेकर हंगामे के बीच मलिक ने महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के नेता वहीद पारा पर विवादित टिप्पणी की।
मलिक ने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद (पूर्व मुख्यमंत्री और महबूबा मुफ्ती के पिता) ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ गद्दारी की और भाजपा के साथ हाथ मिलाया।
इसके बाद भाजपा और PDP विधायकों की मलिक के साथ हाथापाई हो गई। विधानसभा के बाहर भी मलिक को पीटा गया।
ट्विटर पोस्ट
विधानसभा के बाहर झड़प का दूसरा वीडियो
VIDEO | Jammu: Scuffle breaks out between AAP MLA Mehraj Malik and BJP leaders outside Jammu and Kashmir Assembly. More details are awaited.#JammuAndKashmir
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/TC9g8qor5h
ट्विटर पोस्ट
विधानसभा के अंदर मारपीट
Mehraj Malik v/s BJP legislators ..
— Feroz Lone (@Feroz_Lone97) April 9, 2025
Assembly mei kya ho raha bhai .. pic.twitter.com/2zhyGAnZcU