Page Loader
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: AAP ने किया मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा
जम्मू-कश्मीर में इमरान हुसैन (बीच में) ने किया मुफ्त बिजली देने का वादा (तस्वीर: एक्स/@ImranHussaain)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: AAP ने किया मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा

Aug 21, 2024
05:27 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इस बार वहां चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसको लेकर दिल्ली में AAP सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने श्रीनगर में कहा कि उनकी पार्टी राज्य में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और अगर राज्य में उनकी सरकार बनेगी तो वह लोगों को मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लिनिक की सुविधा देगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें इमरान हुसैन का बयान

बयान

मंत्री हुसैन ने क्या दिया बयान? 

मंत्री हुसैन ने कहा, "आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी, इंशाअल्लाह। जहां-जहां हमारे मजबूत उम्मीदवार हैं और संगठन मजबूत है, वहां हम बहुत ताकत से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हमने सुना है कि दूसरी पार्टियों के मैनिफेस्टो आ रहे हैं, देखिए डुप्लीकेट, डुप्लीकेट होता है और ओरिजनल, ओरिजनल होता है। दिल्ली की सरकार का काम देख लीजिए। हम वही करते हैं जो कहते हैं। दिल्ली और पंजाब इसके उदाहरण हैं।

वादा

जम्मू-कश्मीर में भी देंगे मुफ्त बिजली- हुसैन

उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाने का काम किया है, इंशाअल्लाह वैसे ही कश्मीर में भी करेंगे। अगर जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बनती है तो बिजली फ्री देने का काम करेंगे और एक-एक इंसान को वर्ल्ड क्लास हेल्थ सुविधाएं देने का भी काम करेंगे। राज्य में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम करेंगे। जैसे दिल्ली और पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं, वैसे ही यहां भी बनाएंगे।"

जानकारी

जम्मू-कश्मीर में 3 चरण में होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में क्रमश: 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को और हरियाणा में एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान कराने का घोषणा की है। दोनों राज्यों के चुनावों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।