जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: अफजल गुरु के भाई एजाज को मिले केवल 126 वोट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की सबसे चर्चित सीटों में शुमार बारामूला जिले की सोपोर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और आतंकी अफजल गुरु के भाई एजाज गुरु को करारी हार मिली है। उन्हें केवल 126 वोट ही मिले। यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के इरशाद रसूल कर को जीत मिली है। बता दें कि एजाज ने नामांकन दाखिल करने के दौरान अपने आतंकी भाई अफजल गुरु की विचारधारा को नकारते हुए कश्मीर के लिए काम करने का वादा किया था।
कैसा रहा है सोपोर सीट का इतिहास?
सोपोर विधानसभा सीट 1962 में अस्तित्व में आई थी। 1962 के चुनाव में NC के अब्दुल घनी मलिक पहली बार विधायक बने थे। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी 3 बार (1972, 1977 और 1987) चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं। 1983 में NC के हकीम हबीबुल्लाह, 1996 में NC के हाजी अब्दुल अहद वकील, 2002 में कांग्रेस के अब्दुल रशीद, 2008 में NC के मोहम्मद अशरफ गनी और 2014 में कांग्रेस के अब्दुल रशीद डार विधायक चुने गए थे।
सोपोर में हुआ रिकॉर्ड मतदान
घाटी में कभी आतंकवाद और अलगाववाद का गढ़ मानी जाने वाली सोपोर विधानसभा सीट पर इस बार हुए रिकॉर्ड मतदान ने सभी को चौंका दिया। यहां इस बार 41.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस सीट पर इतना मतदान पहले कभी नहीं हुआ था। 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां केवल 30.79 प्रतिशत ही मतदान दर्ज किया गया था। इसी तरह 2008 के चुनाव में केवल 19.96 प्रतिशत मतदान हुआ था।