चुनाव आयोग से उम्मीदवार ने मांगी किडनी बेचने की अनुमति या दिए जाएं 75 लाख रुपये
मध्यप्रदेश के बालाघाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से 75 लाख रुपये की मांग की है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और अब स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे किशोर स्मरिते ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 75 लाख रुपये दिए जाएं या फिर उन्हें किडनी बेचने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है।
चुनाव आयोग से मांगी किडनी बेचने की अनुमति
जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में समरिते ने कहा, "चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा 75 लाख रुपये रखी है। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए इतना पैसा नहीं है। चुनाव आयोग मुझे 75 लाख रुपये दे या किसी बैंक से मुझे लोन देेने के लिए कहे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे मेरी एक किडनी बेचने की इजाजत दी जाए।" समरिते ने कहा कि वे प्रचार खत्म होने तक फंड इकट्ठा नहीं कर पाएंगे।
दूसरे उम्मीदवारों को बताया भ्रष्ट
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त होने में अभी 15 दिन बाकी हैं। इतने कम समय में वो पैसा इकट्ठा नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग से यह मांग की है। समरिते ने दूसरे प्रत्याशियों पर आरोप लगाते हुए कहा, "मेरे खिलाफ लड़ रहे सारे उम्मीदवार भ्रष्ट हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से पैसे लिए हैं। मैं इस क्षेत्र का विकास कर लोगों की गरीबी दूर करना चाहता हूं।"
मध्यप्रदेश में चार चरणों में होंगे चुनाव
समरिते ने समाजवादी पार्टी के नेता के तौर पर बालाघाट की लांजी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। बता दें, मध्यप्रदेश में चार चरणों- 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को चुनाव होने हैं। इनके नतीजे 23 मई को आएंगे।