हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
कोरोना वायरस ने देश में सियासी हलके में जैसे मजबूत पकड़ बना ली है। प्रतिदिन कोई न कोई नेता वायरस की चपेट में आ रहा है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री ठाकुर कुछ दिन पहले एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद से होम क्वारंटाइन में थे। गत दो दिनों से लक्षण नजर आने पर उन्होंने जांच कराई थी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी खुद के संक्रमित होने की जानकारी
मुख्यमंत्री ठाकुर ने सोमवार दोपहर को ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण मैं बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर होम क्वारंटाइन था, गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण नजर आने के कारण आज कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट अभी पॉजीटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास पर ही आइसोलेट हूं।'
बंजार विधायक शौरी के संपर्क में आए थे मुख्यमंत्री
कुल्लू जिले के बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। मुख्यमंत्री ठाकुर भी उनके संपर्क में आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मनाली दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने एहतियात के तौर पर खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था, लेकिन वह संक्रमण से नहीं बच सके और उनके भी संक्रमण की पुष्टि हो गई। मुख्यमंत्री ने अब खुद के संपर्क में आए लोगों से भी खुद की जांच कराने की अपील की है।
यहां देखें मुख्यमंत्री का ट्वीट
कोरोना वायरस की चपेट में आए तीन अन्य मंत्री
अब तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर के अलावा तीन अन्य मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें बिजली मंत्री सुखराम चौधरी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना संक्रमित हुए थे। पिछले सप्ताह शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, उनकी पत्नी, बेटी और बेटे के भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है और अब तक कई लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।
भारत और हिमाचल प्रदेश में यह है संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,732 नए मामले सामने आए और 816 मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल मामलों की संख्या 71,20,538 हो गई है, वहीं 1,09,150 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,61,853 हो गई है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,414 पर पहुंच गया है और इनमें से 245 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 2,571 सक्रिय मामले हैं।