
हरियाणा: विधानसभा स्पीकर और दो विधायक कोरोना संक्रमित, 26 अगस्त से शुरू होना है मानसून सत्र
क्या है खबर?
हरियाणा में आगामी 26 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र से पहले बड़ी खबर सामने आई है।
सोमवार को विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और दो अन्य विधायकों के कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसकी पुष्टि की है। इससे सियासी हलकों में हड़कंप कच गया है।
संक्रमण की पुष्टि होने के बाद विधानसभा स्पीकर और दोनों विधायकों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
बयान
तबीयत बिगड़ने पर कराई कोरोना की जांच
स्वास्थ्य मंत्री विज ने बताया कि रविवार शाम को विधानसभा स्पीकर की तबीयत बिगड़ गई थी। उसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर कोरोना की जांच कराई थी। इसमें उनके संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसी तरह इंद्री से भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप और अंबाला सिटी से भाजपा विधायक असीम गोयल के भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। तीनों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।
रिपोर्ट
कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही मिलेगा विधानसभा में प्रवेश
बता दें कि 26 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट वालों को ही विधानसभा में प्रवेश देने का निर्णय किया गया है।
इसके चलते विधानसभा सदस्य और कर्मचारियों की कोरोन जांच के लिए विशेष कैंप आयोजित किया गया है।
रविवार को विधानसभा के छह नियमित और तीन अनुबंधित कर्मचारियों के भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अन्य विधायक और कर्मचारियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी
विधानसभा को कराया जा रहा है सैनिटाइज
विधानसभा सत्र को लेकर शनिवार को पूरी विधानसभा को सैनिटाइज किया गया था, लेनिक अब स्पीकर और विधायकों के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सोमवार को फिर से पूरी विधानसभा को सैनिटाइज किया जाएगा। इसी तरह MLA हॉस्टल को भी सैनिटाइज किया गया है।
अध्यक्षता
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा करेंगे विधानसभा की अध्यक्षता
न्यूज 18 के अनुसार स्पीकर गुप्ता के संक्रमित मिलने के बाद अब बुधवार से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा की अध्यक्षता में चलेगी।
डिप्टी स्पीकर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अनुच्छे-180 के तहत स्पीकर की सभी शक्तियां डिप्टी स्पीकर को मिल जाएंगी।
इसी तरह कार्यवाही के दौरान सदन पटल पर रखे जाने वाले सभी दस्तावेज को सैनिटाइज मशीन से होकर निकाला जाएगा।
व्यवस्था
विधानसभा में बदली नजर आई बैठक व्यवस्था
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पहली बार वहां की बैठक व्यवस्था पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी।
कोरोना नियमावली के तहत इस बाद विधानसभा अध्यक्ष दीर्घा में कोई भी विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक बैठे नजर नहीं आएंगे।
इस बार सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए दर्शक दीर्घा में विधायकों के बैठने का प्रबंध किया गया है। इसी तरह मीडिया को भी सदन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, वह हरियाणा निवास से लाइव देख सकेंगे।
क्वारंटाइन
होम क्वारंटाइन में हैं मुख्यमंत्री खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी खुद को होम क्वारंटाइन कर रखा है। पिछले कुछ दिनों में वह ऐसे लोगों के संपर्क में आए, जो संक्रमित थे।
पिछले सप्ताह नई दिल्ली में SYL विवाद पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक के दौरान खट्टर दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ बैठे थे। शेखावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
ऐसे में एहतियात के लिए खट्टर ने खुद को क्वारंटाइन कर रखा है।
जानकारी
दो सांसदों के भी हो चुकी है संक्रमण की पुष्टि
भाजपा के दो सांसद भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे पहले हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी।इसी तरह से कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी और थानेसर से भाजपा विधायक सुभाष सुधा भी संक्रमित हो चुके हैं।
संक्रमण
भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। देश में अब तक 30,44,940 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 56,706 की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देश में 69,239 नए मामले सामने आए और 912 मरीजों की मौत हुई। सक्रिया मामलों की संख्या 7,07,668 है।
हरियाणा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,290 पर पहुंच गई है और 597 की मौत हो चुकी है।