हरियाणा: बिजली विभाग की जिम्मेदारी मिलते ही मंत्री अनिल विज ने सबसे पहले किया यह काम
हरियाणा की सरकार में गृह मंत्री का कार्यभार संभाल चुके अनिल विज को इस बार काफी हल्के विभाग मिले हैं। उनको बिजली, परिवहन और श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सोमवार को विज ने विभागों के बंटवारे के बाद मीडिया में अपनी राय रखी। उन्होंने समाचार एजेंसी IANS से कहा, "ये मुख्यमंत्री का फैसला है कि किसको क्या देना है। काम उन्हें ही लेना है और सरकार मुख्यमंत्री के नाम से चलती है। हम तो खाली सहायक हैं।"
आगे क्या बोले विज?
विज ने आगे कहा, "जिसको वे देना चाहते हैं, वो देते हैं। मुझसे पूछा गया, मैंने कहा कि मुझे बिना किसी विभाग के मंत्री बना दो। सारी सरकार अपनी है भाई, क्या जरूरत है। काम तो सारा करना है। मुझे कोई दिक्कत नहीं थी। रात में 12:05 मिनट पर मुझे गजट नोटिफिकेशन मिला, जिसमें मुझे बिजली समेत 3 विभागों की जिम्मेदारी थी। तभी मैंने सबसे पहले अपना बकाया बिजली बिल देखा, जो इस महीने का था और उसे जमा किया।"