हरियाणा: आम आदमी पार्टी की अंतिम सूची जारी, 2 उम्मीदवार बदले गए
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सातवीं और अंतिम सूची गुरुवार को जारी कर दी है, जिसमें 3 उम्मीदवार उतारे गए हैं। पार्टी ने जगधारी से आदर्शपाल गुज्जर, नरनौंद से रणबीर सिंह लोहान और नूंह से रबिया किदवाई को टिकट दिया है। पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बता दें कि गुरुवार 12 सितंबर को नामांकन का अंतिम दिन है, जिसे देखते हुए कांग्रेस और भाजपा भी अंतिम सूची जारी करेंगे।
90 से अधिक उम्मीदवारों को दिए गए टिकट
AAP ने 9 सितंबर को अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें 20 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए थे। उसके बाद 10 सितंबर को 9 उम्मीदवारों के नाम जारी किए। उसी दिन तीसरी सूची भी जारी की गई, जिसमें 11 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए। इसके बाद 11 सितंबर को जारी की चौथी सूची में 21 उम्मीदवारों को टिकट दिए। थोड़ी देर बाद 9 उम्मीदवारों के साथ पांचवीं सूची जारी की। 12 सितंबर को छठी सूची में 19 उम्मीदवार उतारे हैं।
2 उम्मीदवारों के टिकट काटे
AAP ने जिस आदर्शपाल गुज्जर को जगधारी से टिकट दिया है, वह गुरुवार को ही कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं। इसके अलावा पार्टी ने 2 उम्मीदवार भी बदले हैं। नरनौद से AAP ने पहले राजीव पाली को टिकट दिया था, अब उनकी जगह रणवीर सिंह लोहान को उम्मीदवार बनाया है। इसी तह पुनहाना से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदलकर नेहा खान की जगह नायब ठेकेदार बिसरू को उम्मीदवार बनाया है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव है।