प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने पर अरविंद केजरीवाल को गुजरात कोर्ट का समन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय की ओर से दायर आपराधिक मानहानि मामले में एक कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को समन जारी किया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसजे पंचाल की कोर्ट ने दोनों को 7 जून को तलब किया है। इससे पहले भी कोर्ट ने 15 अप्रैल को दोनों को तलब किया था, जिसे लेकर आज सुनवाई होनी थी, जो टल गई।
क्या है मामला?
प्रधानमंत्री की डिग्री की जानकारी मांगने वाला मामला 7 साल पुराना है। केजरीवाल और AAP सांसद संजय सिंह ने उनकी डिग्रियों को फर्जी बताते हुए उन पर सवाल उठाया था। इनमें से एक डिग्री गुजरात विश्वविद्यालय की है। मुकदमा दायर करने वाले विश्वविद्यालय का कहना है कि मोदी की डिग्री को लेकर विश्वविद्यालय को निशाना बनाते हुए अरविंद केजरीवाल की ओर से अपमानजनक बयान दिए गए, जिससे विश्वविद्यालय की मानहानि हुई।