Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने पर अरविंद केजरीवाल को गुजरात कोर्ट का समन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी

प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने पर अरविंद केजरीवाल को गुजरात कोर्ट का समन 

लेखन गजेंद्र
May 23, 2023
04:58 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय की ओर से दायर आपराधिक मानहानि मामले में एक कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को समन जारी किया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसजे पंचाल की कोर्ट ने दोनों को 7 जून को तलब किया है। इससे पहले भी कोर्ट ने 15 अप्रैल को दोनों को तलब किया था, जिसे लेकर आज सुनवाई होनी थी, जो टल गई।

मानहानि

क्या है मामला?

प्रधानमंत्री की डिग्री की जानकारी मांगने वाला मामला 7 साल पुराना है। केजरीवाल और AAP सांसद संजय सिंह ने उनकी डिग्रियों को फर्जी बताते हुए उन पर सवाल उठाया था। इनमें से एक डिग्री गुजरात विश्वविद्यालय की है। मुकदमा दायर करने वाले विश्वविद्यालय का कहना है कि मोदी की डिग्री को लेकर विश्वविद्यालय को निशाना बनाते हुए अरविंद केजरीवाल की ओर से अपमानजनक बयान दिए गए, जिससे विश्वविद्यालय की मानहानि हुई।