बिहार: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ सकता है महागठबंधन, नीतीश ने दिया संकेत
2025 बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बल्कि तेजस्वी यादव हो सकते हैं। महागठबंधन की बैठक में नीतीश ने यह संकेत दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में नीतीश ने तेजस्वी की ओर इशारा किया और कहा कि वह भविष्य के नेता हैं, जिनके नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, "तेजस्वी एक युवा और ऊर्जावान नेता हैं। इससे महागठबंधन को फायदा होगा।"
भाजपा को हराना मेरा एकमात्र लक्ष्य- नीतीश
बैठक में नीतीश ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री पद और न ही मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनना चाहता हूं। मेरा एक ही लक्ष्य है- भाजपा को हराना है।" उन्होंने कहा कि तेजस्वी को आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है। सोमवार को नालंदा में आयोजित समारोह में भी नीतीश ने कुछ इसी तरह का बयान दिया था। उनके भाषण से लगा कि उनके रिश्तों में जमी बर्फ अब पिघलने लगी है और वह तेजस्वी को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में देखते हैं।
नालंदा में नीतीश ने क्या कहा था?
नालंदा में नीतीश ने कहा था, "हम काफी कुछ कर रहे हैं। अगर भविष्य के लिए कुछ बचता है तो तेजस्वी काम करते रहेंगे और इसे पूरा करेंगे... हमें एकजुट रहकर काम करना होगा... तेजस्वी को आगे बढ़ाने के लिए मैं जो कुछ कर सकता था, किया है और आगे भी करता रहूंगा... हमारे सभी अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। यह मेरा निजी विचार नहीं है। हम गांधी के रास्ते पर चल रहे हैं।"
कुछ महीने पहले तक एक-दूसरे के विरोधी थे नीतीश और तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव कभी विपक्ष के नेता के रूप में नीतीश कुमार के सबसे बड़े आलोचक थे। यह रिश्तों की कड़वाहट 2017 में शुरू हुई जब नीतीश ने तेजस्वी की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को छोड़ भाजपा के साथ सरकार बना ली थी। इस साल अगस्त में नीतीश ने फिर पलटी मारी और भाजपा को छोड़ RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ आए गए। अभी तेजस्वी सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं।
नीतीश के साथ काम करने के लिए खुद को भाग्यशाली बता चुके हैं तेजस्वी
बीते दिनों तेजस्वी ने खुद को सबसे भाग्यशाली व्यक्ति बताते हुए नीतीश की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, "मुझसे भाग्यशाली व्यक्ति कौन हो सकता है? मेरे माता और पिता मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता रहे... मैं दो बार उपमुख्यमंत्री रहा हूं, एक बार विपक्ष का नेता रहा हूं और अब सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मुझे काम करने का अवसर मिला है... मुझसे अधिक सौभाग्यशाली कौन हो सकता है?"